Farm Bills पर सदन में संग्राम, सड़क पर हल्ला बोल | Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 21 Sep 2020 10:36 PM (IST)
देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा और राज्यसभा से किसानों से जुड़ा कृषि विधेयक पास हो चुका है. इसे लेकर विपक्ष के तेवर न तो सदन में ढीले पड़े, न सड़क पर ढीले हैं. इसे लेकर सपा और कांग्रेस दोनों अपने-अपने प्रभाव वाले इलाकों में प्रदर्शन करने पर उतर आए. हालांकि सवाल यही है कि जब विरोध सदन के भीतर काम न आया, तो फिर सड़क पर करने का फायदा क्या विपक्ष उठा पाएगा.