Rajya Sabha Elections: UP के सियासी ड्रामे पर इनसाइड स्टोरी | Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 29 Oct 2020 12:00 AM (IST)
यूपी की सियासत में आज का दिन बड़े उलटफेर के लिए याद किया जाएगा. पहले बसपा विधायकों की बगावत..फिर बसपा प्रत्याशी के नामांकन पर घमासान और शाम होते होते पूरे मामले ने यू-टर्न ले लिया. ताजा अपडेट ये है कि बसपा प्रत्याशी राम जी गौतम का पर्चा वैध पाया गया है, जबकि सपा के समर्थन वाले निर्दलीय विधायक प्रकाश बजाज का पर्चा अवैध ठहरा दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच एक सच जो नहीं बदला वो है बसपा विधायकों की सबसे बड़ी बगावत.