Mukhtar-Ateeq पर कार्रवाई के बीच शिकंजे में गुर्गे| Mudde Ki Baat| ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Sep 2020 10:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में लगातार सरकार बाहुबलियों पर शिकंजा कस रही है. अब तक उसके निशाने पर पूरब से लेकर पश्चिम तक जरायम की दुनिया में रसूख कायम करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उनकी संपत्तियां ध्वस्त की जा रही है. उनके गुर्गों पर नकेल लगाई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ एनकाउंटर लगातार चल रहे हैं. हालांकि, अपराध की वारदातें भी लगातार हो रही है. सवाल ये है कि क्या मुख्तार और अतीक जैसी कार्रवाइयां भी अपराधियों की आंख नहीं खोल पा रही है.