Mudde Ki Baat: NCERT के नाम पर किताबों का फर्जीवाड़ा, Meerut से 100 करोड़ की फर्जी किताबें बरामद
ABP Ganga | 22 Aug 2020 11:24 PM (IST)
NCERT के नाम पर किताबों का फर्जीवाड़े के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. ये नेटवर्क दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ था. ये फर्जी किताबों की फैक्टी मेरठ में पकड़ी गई है. जहां से करीब 100 करोड़ की NCERT की फर्जी किताबें मिली हैं.