गंगा किनारे धड़ल्ले से हो रहा कब्जा, सरकार और कोर्ट के आदेश को ठेंगा ! | Mudde ki Baat
ABP Ganga | 25 Nov 2020 11:04 PM (IST)
और अब बात उस मुद्दे की, जो एबीपी गंगा खास तौर पर आपके और सरकार के सामने रख रहा है. ये मुद्दा है गंगा के किनारे अवैध कब्जों का. जिसे लेकर आगाह करने की कोशिश आपका अपना पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा लगातार कर रहा है क्योंकि मसला गंगा की सिर्फ सफाई का नहीं है बल्कि उसके इर्द गिर्द हो रहे अवैध कब्जे का भी है. जिसकी वजह से गंगा का आकार सिकुड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में हम आपके सामने रखने जा रहे हैं प्रयागराज की तस्वीर. जहां कुंभ के आयोजन से देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश ने सुर्खियां बटोरी थी. गंगा के किनारे हुए अवैध कब्जों से आज कई सवाल खड़े हैं.