BSP में सेंधमारी की कीमत क्या ? | Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga | 29 Oct 2020 11:57 PM (IST)
यूपी की सियासत में बुधवार को तब नया मोड आ गया. जब BSP के विधायकों ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया. जिसके बाद सभी 7 विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, BSP ने सपा के लिए अदावत का ऐलान कर दिया है और साथ ही BJP के साथ नई दोस्ती का ऐलान भी कर दिया. 1995 में गेस्टहाउस कांड के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि सपा और BSP एक साथ कभी एक मंच पर होंगे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सपा BSP का गठबंधन हुआ, तो इन कयासों पर लगाम लग गई, लेकिन कहते हैं कि राजनीति में हमेशा एक सा नहीं रहता. चुनाव के बाद गठबंधन टूटा और फिर शुरू हो गई सपा BSP के बीच एक नई जंग, जो राज्यसभा चुनाव में साफ देखने को मिल रही है. उधर, अपनी पार्टी के विधायकों के बागी होने जाने से नाराज मायावती ने इतिहास के पन्नों को पलट दिया और एक बार एक कई जुबानी तीर अखिलेश यादव पर दागे.