Lucknow नगर निगम बॉन्ड के बारे में जानें सबकुछ| Mudde Ki Baat| ABP Ganga
ABP Ganga | 02 Dec 2020 10:39 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे ने यूपी को नई पहचान दी है. योगी ने लखनऊ नगर निगम को एक बड़ी पहचान दी है. नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड करा लिया गया है. इसी के साथ शुरू हो गया है लखनऊ नगर निगम के विकास का सफर.