मनमानी, आनाकानी...और फिर खत्म कहानी!, खुल गया CSA के कुलपति का कच्चा चिट्ठा | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 06 Mar 2021 09:45 PM (IST)
मुद्दे की बात में कहानी एक ऐसे कुलपति की, जिस पर धांधली के आरोप लगे, मनमानी के आरोप लगे. शासन के आदेशों को हवा में उड़ा देने के आरोप लगे और जांच जब हुई तो दोषी भी पाए गए, लेकिन उसी कुलपति को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई. गौरतलब है कि अपनी मनमानी के लिए मशहूर कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह का कच्चा चिट्ठा जब एबीपी गंगा ने खोला, तो कार्रवाई भी हुई. पहले कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह के अधिकारों को सीज कर दिया गया, तो वहीं दूसरी तरफ उन वैज्ञानिकों को रिलीव कर दिया गया, जिन पर लगातार कुलपति का प्यार बरसता था. देखिए कानपुर की 'कुलपति कथा' !