भगवान बचाए...टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज | Ballia | ABP Ganga
ABP Ganga | 18 Jan 2021 10:49 PM (IST)
बात स्वास्थ्य व्यवस्था की जो खुद के चुस्त दुरस्त रहने का दावा करता है. पूरे सूबे की सेहत का भार इसी महकमे पर है, पर अब जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उससे साफ हो जाएगा कि सबसे पहले इलाज की जरूरत इसी स्वास्थ्य महकमें को है, जो क्योंकि ये खुद वेल्टीलेटर पर हैं.