नवाबों के शहर में सजा 'हुनर हिंदुस्तान का' | Hunar Haat | Lucknow
ABP Ganga | 23 Jan 2021 11:24 PM (IST)
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में पूरा हिन्दुस्तान बसा दिया गया है. दरअसल, हुनर हाट का उद्घाटन हुआ और इस हुनर हाट में देश भर शिल्पकार पहुंचे हैं. जिनको योगी सरकार ने मंच दिया है. इनके कारीगरी को हर कोई सराह रहा है. देखिए हुनर हिन्दुस्तान का