माघ मेले में 'हिटलर' और 'ट्रंप' की एंट्री | Prayagraj | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 23 Jan 2021 11:16 PM (IST)
अब आपको दिखाते हैं माघ मेले के रंग, जहां हिटलर और ट्रंप भी मौजूद हैं. जी हां, जो माघ मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जो संगम के तट पर ही आस्था की डुबकी लगाते हैं. मदमस्त रहते हैं, भजन कीर्तिन करते हैं और बेहद ही सहज और सरल जीवन जीते हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अजब बाबा, गजब कहानी.