Farmers Protest: धरने पर किसान, देखिए खेतों में कौन संभाल रहा कमान ?. | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 04 Dec 2020 11:03 PM (IST)
कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी हैं. किसानों के प्रदर्शन की मियाद कितनी लंबी चलेगी. ये सिर्फ किसान ही तय करने की हालत में है. जाहिर है आंदोलन जिस खेती, फसल और उसकी कमाई को बचाने के लिए चल रहा है. आंदोलन की भेंट वो भी चढ़ सकती है. यही वजह है कि खेतों में किसानों की जगह उनके परिवार ने संभाल ली है. खास कर महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है तो आंदोलन की एक अलग ही तस्वीर बनती दिखाई दे रही है.