इस बैठक ने कर दिखाया वो काम, जिसका था कब से इंतजार ! | Kisan Andolan | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 20 Jan 2021 11:42 PM (IST)
कृषि कानून के विरोध में आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच आज 10वें राउंड की बातचीत हुई और हर बार की तरह ही ये बातचीत भी बेनतीजा रही. हालांकि इस बार की बातचीत के बाद सरकार के मसौदे पर किसानों का कुछ रुझान देखने को मिल रहा है. जिससे माना जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाली अगली बैठक सार्थक साबित हो सकती है.