मामूली तकलीफों में दवा लेने के आदी हैं तो ये रिपोर्ट जरूर देखिए | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 23 Dec 2020 11:37 PM (IST)
सेहत और दवाई का रिश्ता आज की तारीख में है ऐसा है कि हर आदमी की जिंदगी अधूरी है. इसे ऐसे भी समझिए कि कोरोना में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सावधानी रखते हुए इसकी वैक्सीन के इंतजार में हैं और इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने से गुरेज नहीं करना चाहते लेकिन ये बात कोरोना की नहीं बल्कि उन बीमारियों से जुड़ी है. जिसका सामना हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं और जिनके लिए हम दवाइयों पर निर्भर हैं. फिर चाहे वो बीपी से जुड़ी समस्या हो, सिर दर्द हो, बुखार हो या फिर दूसरी तकलीफें.