Vaccine के लिए अपनी बारी का इंतजार करें, हड़बड़ी न मचाएं | CM Yogi | ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Jan 2021 12:18 AM (IST)
कोरोना की महामारी से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. 16 जनवरी से कोरोना पर अंतिम प्रहार होगा. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन वैक्सीन शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवाने वालों की सिफारिशों का दौर भी तेज हो गया है. जोर जुगाड़ से वैक्सीन लगवाने के लिए अफसरों के पास ढेरों सिफारिशें पहुंच रही हैं. सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर वैक्सीन लगवाने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन को लेकर कोई गड़बड़ी ना हो. जिसको जरूरत हो उसे मिले, इसके लिए सीएम योगी ने सख्त आदेश दिए हैं कि जिस तरीके से कोरोना से लड़ने और बचने के लिए संयम, मर्यादा और अनुशासन का पालन किया. उसी तरह का धैर्य रखते हुए कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें. मतलब कोई जल्दबाजी ना करे. इतना ही नहीं, टीकाकरण को लेकर एक पूरी गाइडलाइन तैयार की गई है. मतलब कोविड वैक्सीन की एक-एक डोज का देना होगा हिसाब. देखिए ये रिपोर्ट