सीएम योगी ने दूर किया 70 साल का अंधेरा, बनाया 'आदर्श गांव' | ABP Ganga
ABP Ganga | 12 Nov 2020 10:48 PM (IST)
एक गांव ऐसा भी है, जिसे सुविधाओं का नहीं है बल्कि सुविधा देने वाले का इंतजार है. गांव की तस्वीर को बदलने वाले का है, सीएम योगी आदित्यनाथ का है. जिन्होंने वनटांगिया गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल कर रख दी. अब गांववालों को इंतजार है, सीएम योगी आदित्यनाथ का. जिनके साथ इस बार वनटांगिया गांव के रहने वाले दिवाली मनाएंगे.