बदहाल हुआ BSNL, करोड़ों का टैक्स बकाया, खाता हुआ सीज | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 12 Mar 2021 10:39 PM (IST)
लगातार घाटे से गुजर रही बीएसएनएल के हालात आज इतने बुरे हो चुके हैं कि गाजियाबाद नगर निगम ने बीएसएनएल के खाते को सीज कर दिया है. बीएसएनएल पर आरोप है कि उसने नगर निगम का ढेड़ करोड़ का टैक्स नहीं चुकाया है. जिसके बदले नगर निगम ने कार्रवाई का ऐसा डंडा चलाया कि आज बीएसएनएल सवालों के घेरे में हैं.