'लापता' हैं बेसिक शिक्षा विभाग के 353 कर्मचारी, कैसे खोजेगा विभाग ? | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 10 Dec 2020 11:27 PM (IST)
अब बात ऐसी खबर की. जिसकी वजह से बेसिक शिक्षा विभााग में हड़कंप मच गया है. दरअसल विभाग में एक दो नहीं बल्कि पूरे 353 कर्मचारी लापता हो गए हैं. आपको भी शायद अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा होगा लेकिन आप ये रिपोर्ट देखिए जिसके बाद आपको यकीन हो जाएगा कि जो भी हम कह रहे हैं वो पूरी तरह से सच है.