Diwali से पहले बिजली की नई दरों का ऐलान मुमकिन| Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 10:54 PM (IST)
अब से कुछ देर पहले राज्य विद्युत नियामक आयोग की एक बैठक हुई है. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले बिजली की नई दरों का एलान हो सकता है. इस बैठक की सबसे दिलचस्प बात ये है कि आयोग के अध्यक्ष के घर लगे स्मार्ट मीटर का बिल ही दो महीने से नहीं आया. जिसका खुलासा उन्होंने बैठक में किया, तो फिर उन्हें बिल दिया गया. वहीं, बैठक में मौजूद अलग-अलग धड़ों ने बिल की दरें घटाने की मांग की है, क्योंकि बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का ही बकाया है. जाहिर ये दोनों मामले बताते हैं कि कांग्रेस अगर अब बिजली की दरों को मुद्दों बना कर सरकार को घेरने पर उतर आई है. तो उसके पास वाजिब वजह है.