Vijay Rath पर सवार..Akhilesh ने भरी हुंकार ! इस Yatra से निकलेगा '22' के सिंघासन का रास्ता?
ABP Ganga | 12 Oct 2021 10:09 PM (IST)
आज अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। कानपुर से विजय रथ यात्रा का आगाज कर अखिलेश यादव ने भरी हुंकार। अब सवाल ये उठता है कि इस यात्रा के बलबूते पर क्या समाजवादी पार्टी बीजेपी के गढ़ में बना पाएगी सिंघासन का रास्ता। इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है अखिलेश यादव की रणनीति ?