Akhilesh Yadav के '36 खिलाड़ी' BJP पर पड़ेंगे भारी ? | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 16 Mar 2022 10:02 PM (IST)
आज बात यूपी में सरकार... दिल्ली में दरबार... क्योंकि योगी कैबिनेट में कौन होगा ये अब तक साफ नहीं हो पाया है... दिल्ली में नॉन स्टॉप बैठकों का दौर चल रहा है... आज सीएम योगी दूसरी बार दिल्ली पहुंचे तो एक महाबैठक बुलाई गई... जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर संगठबन महामंत्री और योगी आदित्यनाथ शामिल हुए... इस बैठक में मंत्रिमंडल पर विस्तार से चर्चा हुई... मतलब कौन योगी कैबिनेट में होगा और कौन नहीं ये सब कुछ तय हो चुका है... और अब इंतजार है तो होली का...