Taliban के खिलाफ एलान-ए-जंग, पंजशीर के बहादुर अफगानों ने खोला मोर्चा । मातृभूमि
ABP News Bureau | 20 Aug 2021 05:32 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे का आज छठा दिन है और तालिबान के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो चुकी हैं, उन्हें हर तरफ से चुनौती मिलनी शुरू हो गयी है, एक तो आम अफगानी नागिरक जगह-जगह पर अपना राष्ट्रीय झंडा लहराकर तालिबानी सत्ता को चुनौती दे रहे हैं, दूसरी तरफ पंजशीर से नॉर्दर्न अलायंस की फौज मज़बूत होती जा रही है.