Ukraine पर हमले के बाद Vladimir Putin की हुंकार, पुतिन ने कुछ ऐसे लिया बदला | Matrabhumi
ABP News Bureau | 10 Oct 2022 06:08 PM (IST)
रूस ने एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) पर हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार (10 अक्टूबर) को यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) समेत कई शहरों पर रूसी सेना ने मिसाइल से हमला किया. इस हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. रूस ने इससे पहले 26 जून को कीव पर हमला किया था. इन हमलों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला उसके आतंकी कृत्यों के जवाब में किया गया है. यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने पिछले हफ्ते क्रीमिया में एक नागरिक पुल को उड़ा दिया था. जिसकी प्रतिक्रिया में रूस ने यूक्रेन को बुरे अंजाम की धमकी दी थी.