Solar Energy की तकनीक से बन रही है स्वर्णिम भारत की नई तस्वीर | Swarnim Bharat
ABP News Bureau | 01 Oct 2022 06:58 PM (IST)
अपनी जरूरत , अपनी बिजली और अपनी Solar Plant. देश के उत्तर पूर्वी छोर से लेकर Punjab को गावों तक, Solar Energy उम्मीद की एक नई रोशनी फैला रही है. सौर्य ऊर्जा देश के Power Sector के लिए Game Changer साबित हो रहा है. आम लोगों की जिंदगी से लेकर उद्योग धंधे तक, हर जगह Solar Energy अपनी ताकत दिखा रही है. Solar Energy की तकनीक से बन रही है स्वर्णिम भारत की नई तस्वीर