Repo Rate Hiked: RBI का बड़ा झटका, लोन होगा महंगा- बढ़ेगी EMI । मातृभूमि Full
ABP News Bureau | 04 May 2022 06:16 PM (IST)
अगर आपने बैंक सो होम लोन लिया है या कोई और कर्ज लिया है तो आपको झटका लगने वाला है, बड़ी खबर ये है कि आपकी EMI बढ़ सकती है.जिन बैंकों से आप कर्ज लेते हैं उन बैंकों को आरबीआई जो कर्ज देता है, उसकी ब्याज दर बढ़ गई . रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. रेपो रेट बढ़कर 4.40 % हो गया है। मतलब साफ है कि अगर बैंकों को रिजर्व बैंक को ज्यादा ब्याज देना होगा तो बैंक भी आपसे ज्यादा ब्याज वसूलेंगे.