Pegasus Spy Case | Ashwini Vaishnav ने कहा- सरकार को बदनाम करने की साजिश है | मातृभूमि
ABP News Bureau | 19 Jul 2021 05:25 PM (IST)
फोन टैपिंग विवाद पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप गलत हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लीक डेटा का जासूसी से कोई लेना देना नहीं है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डेटा से ये साबित नहीं होता कि सर्विलांस हुआ है. उन्होंने कहा कि लीक हुए डेटा का जासूसी से कोई लेना देना नहीं है. फोन टैपिंग को लेकर सरकार का प्रोटोक़ल बेहद सख्त है और डेटा से ये साबित नहीं होता कि सर्विलांस किया गया है.