Bihar : LJP में बड़ी बगावत, संसदीय दल के नए नेता चुने गए पशुपति पारस | Matrabhumi
ABP News Bureau | 14 Jun 2021 04:45 PM (IST)
एलजेपी में टूट की खबरों के बीच दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई और सांसद पशुपति पारस सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने खुद पर लग रहे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, " कल का फैसला मजबूरी में लिया गया फैसला है. तीनों भाइयों में अटूट प्रेम है. 28 नवंबर, 2000 को एलजेपी का गठन हुआ था. अब पार्टी को 21 वर्ष हो गए हैं."