क्या Modi Govt के मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है JDU? | मातृभूमि
ABP News Bureau | 21 Jun 2021 05:05 PM (IST)
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में एक और विस्तार होने की चर्चा है और इन सब के बीच जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक 'निजी दौरे' पर दिल्ली आये हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि Modi 2.0 के पहले मंत्रिमंडल से किनारा कर लेने वाली जेडीयू क्या इस बार मंत्रिमंडल का हिस्सा होगी?