महिला कमांडोज बदल रहीं नक्सलियों के गढ़ 'दंतेवाड़ा' की तकदीर, देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट | मातृभूमि
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 09:31 PM (IST)
पिछले कई सालों में पहली बार दंतेवाड़ा देश से कह रहा है कि देखो मेरा मन बदल रहा है मै भी बाहें फैलाए देश के विकास और मुख्य धारा से जुड़ना चाहता हूं. दंतेवाड़ा का मन बदला कैसे? इन सबके पीछे हैं दंतेवाड़ा की वो महिला कमांडो जिन्होंने बस्तर की सुरक्षा का जिम्मा भी संभाला है और वहां के लोगों के बीच विश्वास बनाने का भी.