Ankita Murder Case पर जानिए Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने क्या कहा
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 06:13 PM (IST)
उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिसेप्शिनस्ट अंकिता (Ankita Murder Case) की हत्या के बाद मामले में कई नए पहलू सामने आए हैं. अंकिता का शव SDRF ने चीला नहर से बरामद कर लिया गया है. इसी के साथ सीएम धामी (CM Dhami) ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए है.