Uddhav Thackeray की बैठक में पहुंचे 13 विधायक, Eknath Shinde ने 42 बागी MLA के साथ जारी किया Video | Matrabhoomi
ABP News Bureau | 23 Jun 2022 06:16 PM (IST)
मातोश्री में सीएम उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को रसिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए. यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब उद्धव ठाकरे के पास बच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है.