China और Pakistan से लगती सीमाओं की ऐसे होती है सुरक्षा, जानें Coastguard का समंदर चौकसी प्लान | Matrabhumi
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 05:45 PM (IST)
आज हम मातृभूमि में आपको समंदर के उस हनुमान से मिलवाने जा रहे हैं जिसके जरिये नौैसेना समंदर में ऑपरेशन को अंजाम देती है. कल नेवी डे है और उससे पहले एबीपी न्यूज की टीम गुजरात में नौसेना की टीम के साथ है. गुजरात के समंदर से देखिये समंदर की रक्षा करने वाले हनुमान पर हमारी ये खास रिपोर्ट जो पेश कर रहे हैं हमारे रक्षा रिपोर्टर नीरज राजपूत.