Maharashtra Elections 2024: मुस्लिम वोटों को लेकर Kirit Somaiya ने किया बड़ा दावा | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2024 07:44 PM (IST)
महाराष्ट्र में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाविकास अघाड़ी को समर्थन कर सकता है... हालांकि समर्थन के लिए उलेमा बोर्ड ने MVA के सामने कई शर्तें रखी हैं...उलेमा बोर्ड ने 17 मांगों वाला पत्र उद्धव ठाकरे, शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भेजा है...इन शर्तों में अहम है वक्फ बिल का विरोध करना...साल 2012 से 2024 के दौरान दंगे फैलाने के आरोपों में जेल में बंद निर्दोष मुसलमानों को बाहर निकालने की मांग पत्र में की गई है...सवाल ये है कि क्या वोट के लिए उद्धव ठाकरे अपने सिद्धांतों से सरेंडर कर देंगे...क्या महाविकास अघाड़ी की गाड़ी अब मुस्लिम वोट के सहारे चलेगी