Kerala Blast : Kerala Blast : Questions are being raised whether the blast was done because of supporting Israel ? | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Oct 2023 05:32 PM (IST)
केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में चल रही प्रार्थना सभा में रविवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त धमाका हुआ. जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे. इस हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रार्थना सभा का आयोजन शहर के कंवेंशन सेंटर में किया जा रहा था. अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है.