महंगाई से पाकिस्तान में त्राहिमाम, पीएम इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें | मातृभूमि | 11 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 04:57 PM (IST)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अच्छे दिन जाने वाले हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. देखना ये है कि पाकिस्तानी सेना उन्हें बचा पाती है फिर दूध में पड़ी मक्खी की तरह उन्हें निकाल कर फेंक देती है?