Chattisgarh : कैसे मुमकिन हुई राकेश्वर की रिहाई? राकेश्वर की रिहाई की Inside Story
एबीपी न्यूज़ | 09 Apr 2021 05:22 PM (IST)
सवा सौ घंटे, सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के बंधक थे, 6 दिन तक जंगल में रहे, 6 दिन तक परिवार की सांसें अटकी रहीं, कल जब वो रिहा हुए तो सांस में सांस आयी, लेकिन रिहाई के पीछे की असली कहानी क्या है, क्या है इसकी इनसाइड स्टोरी