Bypoll Result : उपचुनाव के नतीजों में इन लोगों ने मारी बाजी, चौकाने वाले आंकड़े
ABP News Bureau | 06 Nov 2022 07:01 PM (IST)
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आए हैं, ज्यादातर जगहों पर जिसकी जो सीट थी उस पर उसी की जीत हुई है, बिहार के मोकामा से बहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत हुई है, गोपालगंज में बीजेपी ने सीट बरकरार रखी है। यूपी में लखीमपुर की गोला सीट पर बीजेपी एक बार फिर जीती है, हरियाणा के आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई जीत गए हैं। मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव गुट की ऋतुजा लटके की जीत हुई है, ओडिशा की धामनगर सीट भी बीजेपी के पाले में बरकरार दिख रही है, तेलंगाना के मुनुगोडे सीट केसीआर की पार्टी कांग्रेस से छीनती दिख रही है