Maharashtra Elections 2024: आरक्षण पर अमित शाह Vs खरगे, किसकी होगी जीत? | BJP | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 06:05 PM (IST)
महाराष्ट्र में आज जमकर जुबानी तीर चले हैं...एक ओर से मोर्चा संभाला गृह मंत्री अमित शाह ने जिन्होंने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे समेत पूरे महाविकास अघाड़ी के नेताओं को निशाने पर लिया तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी जोरदार पलटवार किया...इसमें सबसे अहम है महाराष्ट्र चुनाव में आरक्षण को लेकर मचा घमासान...बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह उलेमा बोर्ड की मांग को लेकर कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को मंजूरी नहीं दी गई है...तो दूसरी ओर MVA का महाराष्ट्रनामा जारी करते हुए खरगे ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार बनी तो जातिजनगणना के बाद आरक्षण की सीमा को खत्म करेंगे....