क्या पाताल लोक में समा जाएगा जोशीमठ ? । Master Stroke । Rubika Liyaquat
ABP News Bureau | 06 Jan 2023 12:43 AM (IST)
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. जमीन धंसने की वजह से कई जगहों पर पानी भी निकलने लगा है. इसे लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बीआरओ के अंतर्गत निर्मित हेलंग वाई पास निर्माण कार्य और एनटीपीसी के निर्माण कार्यो पर अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने के लिए फेब्रिकेटेड भवन तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं.