मासूम बच्चे और महिलाओं को जलाने वाले कौन ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 23 Mar 2022 10:32 PM (IST)
सोचिए रात में पूरा परिवार घर में सोया हो... तभी कोई पूरे इलाके की लाइट काट दे... और फिर घर में आग लगा दे... पश्चिम बंगाल के बीरभूम में यही हुआ है.. जहां घरों में सो रही महिलाओं और मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया गया... मामला राजनीतिक हिंसा से जुड़ा हुआ है... इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सरकार निशाने पर है.. बीजेपी ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रही है और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रही है...