भूटान में चीन के 'कब्जे' का भारत पर क्या असर? | मास्टर स्ट्रोक | 18.11.2021
ABP News Bureau | 18 Nov 2021 11:03 PM (IST)
दावा किया जा रहा है कि चीन ने डोकलाम से कुछ दूरी पर...उस इलाके में बहुत बड़ी जमीन पर कब्जा कर लिया है...जिसे भूटान अपना मानता है. चीन ने इस इलाके में 4 गांव बसा लिए हैं. हिंदुस्तान के लिहाज से चीन की ये हरकत इसलिए अहम है...क्योंकि ये इलाका सिलिगुड़ी कॉरिडोर से ज्यादा दूर नहीं है. भूटान के इस इलाके में चीन की घुसपैठ का मतलब है...भारत के तमाम संवेदनशील इलाकों पर चीन की नजर.