पीएम मोदी दिल से माफ नहीं करेंगे मगर साध्वी 'गुनाह' बार-बार करेंगी ? Master Stroke Full 29.11.2019
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 11:18 PM (IST)
आखिर वो कौन सी मजबूरी है, जिसके कारण बीजेपी साध्वी प्रज्ञा को बाहर का रास्ता नहीं दिखा रही है. ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि क्योंकि प्रज्ञा के दिमाग में आज से नहीं बरसों से गोडसे बसता है और उसका दर्जा हीरो का है. तो क्या गांधी का हत्यारा इस देश का नायक हो सकता है. नहीं...कभी नहीं और जब ऐसा है तो एक सांसद के तौर पर प्रज्ञा के बने रहने का कोई मतलब नहीं है. साध्वी प्रज्ञा एक ऐसी सांसद हैं जिनका राजनीति में कुछ योगदान रहा हो, या ना रहा हो लेकिन राजनीति में एंट्री के बाद से वो विवादों में लगातार रहीं हैं और अब ये बीजेपी को तय करना है कि क्या वो गोडसे को हीरो मानने वाली सांसद को पार्टी में रखना चाहती है या फिर बापू के दिखाये रास्ते पर चलना चाहती है.