Maharashtra में पहली बार CM की कुर्सी पर Thackeray परिवार, बाल ठाकरे को किया वादा पूरा हुआ! MS Full
ABP News Bureau | 28 Nov 2019 11:04 PM (IST)
साल था 2012. बाला साहेब ठाकरे के अंतिम क्षणों से पहले उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने अपने पिता से एक वादा किया. वादा ये था कि आने वाले समय में एक शिवसैनिक जरूर मुख्यमंत्री बनेगा. बाला साहेब चले गए. शिवसैनिक मुख्यमंत्री नहीं बना लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे ने ठान लिया था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीचे कुछ मंजूर नहीं. इसके लिए उन्होंने बीजेपी के साथ अपना 30 साल का गठबंधन भी तोड़ दिया. कांग्रेस और एनसीपी को गले भी लगा लिया और आज मुंबई के शिवाजी मैदान में बाला साहेब ठाकरे से किया गया ये वादा पूरा हो गया. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बन गए.