Maharashtra में कैसे चला Sharad Pawar का 'पॉवर' । देखिए Master Stroke Full EP
ABP News Bureau | 26 Nov 2019 11:12 PM (IST)
बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस पर तीसरा सबसे कम दिन का मुख्यमंत्री होने का दाग लगा. वो दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर 4 दिन भी पूरे नहीं कर पाए. इससे पहले अपने चाचा को धोखा देकर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजित पवार को भी इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि उनके पास ना तो संख्या बल बचा और ना ही कोई चारा. ऐसे में उन्होंने अपनी घर वापसी का विकल्प खुला रखा है कि शायद अगर भविष्य में चाचा की नजरे इनायत हो गई, तो इस विश्वासघात के लिए माफी तो मिल ही जाएगी. आज ये भी तय हो गया है कि पहली बार महाराष्ट्र में ठाकरे राज होने जा रहा है.