UP Election: करहल में अखिलेश बनाम बघेल की टक्कर में किसकी होगी जीत? | मास्टरस्ट्रोक | 31.01.2022
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 01:55 AM (IST)
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से पर्चा भरा है. जैसे ही अखिलेश यादव ने करहल से पर्चा भरा वैसे ही इस सीट पर बीजेपी ने एक कद्दावर उम्मीदवार उतार दिया है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल करहल सीट पर लड़ेंगे. बघेल के करहल से नामांकन के बाद अब इस सीट पर सियासी फाइट काफी क्लोज हो गई है.