PM Modi ने ऐसे बदला गुजरात का गेम ! जानिए क्या है BJP का फ्यूचर प्लान | Gujarat Exit Poll
ABP News Bureau | 06 Dec 2022 11:54 PM (IST)
क्यों गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत के अनुमान लगाए जा रहे हैं...इसका जवाब तलाशने के लिए ..जब चुनावी बाइस्कोप खुला..तो प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा नजर आया...मोदी ने दिखा दिया..कि इलेक्शन कैसे लड़ा जाता है..पार्टी की जीत कैसे सुनिश्चित की जाती है..इतना ही नहीं..गुजरात चुनाव के बाद..बीजेपी ने अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है...तो क्या ये समझा जाए कि गुजरात ने...24 का सिग्नल क्लियर कर दिया है... मोदी रथ को रोकने वाला कोई नहीं...