हम हिंदुस्तान के लोग...कोरोना को हराने में दुनिया में अव्वल नंबर लाएंगे ! | Master Stroke
ABP News Bureau | 16 Mar 2020 10:27 PM (IST)
चीन से भारत की करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की सीमा लगती है. चीन डेडली कोरोना वायरस का एपिसेंटर है, जहां 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन भारत ने कोरोना वायरस को अभी तक कंटेन करके रखा हुआ है. इसीलिए मास्टर स्ट्रोक में आज सबसे पहले हम भारत सरकार की इसी सफलता की बात करेंगे. क्योंकि ये सब सरकार और आपके प्रयासों के कारण हुआ है. भारत की आबादी 135 करोड़ है. इसके बावजूद कोरोना से निपटने के प्रयासों पर जो काम भारत में हुआ, वैसा कहीं और नहीं देखा जा रहा है. हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि अगर हुआ होता तो छोटी-छोटी आबादी वाले दुनिया के बड़े-बड़े देशों में ये महामारी ना फैली होती.