अकेला नहीं है Taliban, 'गैंगवॉर' में फंस जाएगा Afghanistan? | Master Stroke
ABP News Bureau | 01 Sep 2021 10:14 PM (IST)
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन तालिबान का जश्न जारी है। हांलाकि ताजपोशी के सस्पेंस से तालिबान नेताओं ने अब तक पर्दा नहीं उठाया है। औऱ अब खबर ये भी आ रही है कि कुर्सी को लेकर तालिबान के गुटों में विवाद है। यही नहीं तालिबान के गद्दी संभालने से पहले ही अफगानिस्तान में एक और तालिबान भी खड़ा हो गया है, तालिबान के खिलाफ खड़े हुए नए तालिबान के बारे में आपको बताएं उससे पहले अफगानिस्तान से जुड़े कुछ बड़े अपडेट जान लीजिए