आज सहारनपुर में PM Modi पर बरसीं Priyanka Gandhi, कहा- 56 इंच के सीने में छोटा-सा दिल
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2021 11:09 PM (IST)
प्रियंका गांधी आज यूपी के सहारनपुर में थीं. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यूपी में पार्टी को मजबूत करने का दारोमदार प्रियंका पर है. इसीलिए प्रियंका आज सहारनपुर में मंदिर भी गईं. दरगाह भी गईं...और कल वो प्रयागराज जा रही हैं.