Master Stroke: सुलग उठा पाकिस्तान..कबूल नहीं ऐसा निजाम ! | Pakistan Economic Crisis
ABP News Bureau | 16 Feb 2023 10:18 PM (IST)
मुल्क को मौत की कंगाली वाली खुराक देकर शहबाज रणछोड़दास बनकर निकल लिए...लेकिन सवाल ये है कि दो दिन के दौरे के बाद 18 फरवरी को जब वो लौटेंगे... तो क्या दुनिया के नक्शे में अपना मुल्क खोज पाएंगे...सवाल वाजिब हैं..क्योंकि पाकिस्तान टुकड़े टुकड़े होने की तैयारी कर रहा है...